पत्नी ने आरोप लगाया है जो भी कुछ रिश्ता था शादी से पहले था. वो शराब पीते थे और मुझे मारते पीटते थे.

मानव शर्मा की पत्नी ने अपना पक्ष रखते हुए वीडियो जारी किया है.

पत्नी ने आरोप लगाया है जो भी कुछ रिश्ता था शादी से पहले था. वो शराब पीते थे और मुझे मारते पीटते थे. 


उनके आत्महत्या करने से पहले सब कुछ ठीक था वो मुझे यहां छोड़कर गए और वहां आत्महत्या कर ली.

मित्रों, पत्नी अब डिफेंस और विक्टिम कार्ड खेल रही है. जब किसी का पति मरता है तो वो महिला रोती है, कई दिनों तक भोजन नही करती. 

लेकिन यह महिला बड़े आराम से खुद को बचाने के लिए पति पर मारने पीटने का आरोप लगा रही है. बहुत मजबूर और हताश होकर पति ने आत्महत्या की होगी.

Admin