बेबी तू आया नहीं मुझे लेने, तू बोल कर गया था कि मैं तुझे लेने आऊंगा"😢😭

बेबी तू आया नहीं मुझे लेने, तू बोल कर गया था कि मैं तुझे लेने आऊंगा"😢😭


यह शब्द हैं शहीद फ्लाइट लेफ्टीनेंट सिद्धार्थ यादव की मंगेतर सोनिया के 😢

सोनिया यह शब्द सिद्धार्थ यादव के पार्थिव शरीर के सामने रो रोकर चीखते हुए कह रहीं थीं।

सिद्धार्थ यादव की सगाई हो चुकी थी और उनकी इसी साल शादी भी होने वाली थी मगर 

जगुआर प्लेन क्रैश में वह शहीद हो गए हैं😢




यह दिल दहला देने वाली घटना है। फ्लाइट लेफ्टिनेंट सिद्धार्थ यादव ने देश की सेवा करते हुए अपने प्राणों की आहुति दे दी। उनकी मंगेतर सोनिया का दर्द अवर्णनीय है - जिस प्यार को वह जीवन भर सँजोने की तैयारी कर रही थी, वही अधूरा रह गया।  




यह घटना हमें याद दिलाती है कि हमारे सैनिक और वायु सेना के जवान कितने बड़े त्याग और साहस के साथ देश की रक्षा करते हैं। उनका बलिदान हमें सुरक्षित और स्वतंत्र जीवन देता है। सिद्धार्थ यादव जैसे वीरों को हमारा शत-शत नमन। 🙏  

**"या तो मैं विजयी होकर लौटूँगा, या फिर विजयी होकर लौटूँगा - पर लौटूँगा जरूर।"**  
लेकिन कभी-कभी, ये वीर लौटते हैं तो केवल तिरंगे में लिपटे हुए... और पीछे छोड़ जाते हैं एक ऐसा दर्द, जो कभी नहीं भरता।  


🕊️ **शहीद सिद्धार्थ यादव अमर रहें!** 🇮🇳