दोनों जगह पर बच्चों को मारने पीटने
का वीडियो वायरल हो रहा है.


वैज्ञानिकों ने अपने शोध में पाया
शिक्षकों के मार के डर से कुछ बच्चे
स्कूल जाने से डरते हैं.
ऐसे शिक्षकों को बच्चे पसंद नही करते.
ऐसे माहौल में सोशल मीडिया
पर एक वीडियो वायरल है :
जिसमें एक महिला टीचर बच्चों
को मनोरंजन करते हुए पढ़ा रही है
. स्कूलों में ऐसी टीचर की
आवश्यकता है
जो पढ़ाई के साथ मनोरंजन को भी जगह दे.
इससे बच्चों में टीचर के प्रति सम्मान बढ़ता है.
वो पढ़ाई से ऊबते नही और मन
लगाकर पढ़ते हैं
. लेकिन कुछ टीचर अपने घर का
गुस्सा सुबह स्कूल में आकर
बच्चों को पीटकर निकालते हैं.