रिषभ पंत को 27 करोड़ खरीदा है तो इसका अर्थ यह नही है कि आप अपमानित करेंगे. खेल में दो टीम होती है एक हारेगी तो दूसरी जीतेगी. हार जीत तो खेल का हिस्सा है.

               LSG के मालिक संजीव गोयनका ने मैच हारने के बाद रिषभ पंत को फटकार लगाई. सोशल मीडिया पर फ़ोटो और वीडियो वायरल है.


पिछले साल की फ़ोटो ताजा हो गयी. जब संजीव गोयनका ने केएल राहुल को ऐसी ही फटकार लगाई थी.

रिषभ पंत को 27 करोड़ खरीदा है तो इसका अर्थ यह नही है कि आप अपमानित करेंगे. खेल में दो टीम होती है एक हारेगी तो दूसरी जीतेगी. हार जीत तो खेल का हिस्सा है.

क्रिस्टियानो रोनाल्डो को अल-नासर ने 2000 करोड़ रुपए के आसपास में खरीदा. ब्राज़ील के नेमेर एक बार 3500 करोड़ में खरीदा गया था. गोल नही करने पर या मैच हारने पर आज तक किसी क्लब ओनर ने किसी खिलाड़ी को डांटा नही है. 

भारत के अमीर आदमी में सामंतवाद आज भी जिंदा है, 27 करोड़ में खरीदकर खुद को ज़मींदार और खिलाड़ी को दिहाड़ी मजदूर समझ रहे हैं.