हाल ही में दिल्ली यूनिवर्सिटी के लक्ष्मीबाई कॉलेज की प्रिंसिपल ने एक क्लासरूम की दीवारें गोबर से लीप दी थीं,

Breaking news 
हाल ही में दिल्ली यूनिवर्सिटी के लक्ष्मीबाई कॉलेज की प्रिंसिपल ने एक क्लासरूम की दीवारें गोबर से लीप दी थीं,

यह सब करने के पीछे उनका तर्क था कि 

ऐसा करने से रूम की हीट देशी तरीके से ही कंट्रोल हो सकती है और किसी भी तरह का AC का खर्चा भी बच जाएगा,

अब कुछ छात्रों ने उन्हीं प्रिंसिपल महोदया के ऑफिस में जाकर उनके ऑफिस की दीवारें गोबर से लीपने का प्रयत्न किया तो

प्रिंसिपल मैडम मौके पर नहीं मिलीं और उनका स्टॉफ उनके कृत्य का बचाव करता हुआ दिखाई दिया।