जिले से एक अनोखा मामला सामने आया है, जहाँ सचिन दूबे ने अपनी ही चाची आयुषी कुमारी से विवाह कर लिया है आयुषी की पहली शादी 2021 में विशाल दूबे से हुई थी, जिससे उन्हें एक संतान भी है अब आरुषि ने अपने भतीजे सचिन से गॉव के ही एक मन्दिर में शादी कर लिया है और सामाजिक परंपराओं को दरकिनार करते हुए साथ में जीवन बिताने का निर्णय लिया है!
#Bihar #Jamui #BrahminsJeans
क्या यही है नए भारत की 'आधुनिकता' ?
जहां रिश्तों की पवित्रता और विवाह की मर्यादा को इस तरह धूमिल किया जा रहा है ?
पहले सास-दामाद और अब चाची-भतीजा की शादी 😳
यह खबर बिहार से है। बिहार के जमुई में चाची-भतीजे की यह 'प्रेम कहानी' नहीं, बल्कि पारिवारिक मर्यादाओं को तार-तार करने वाला घिनौना खेल है
भतीजे सचिन दूबे ने अपनी ही चाची आयुषी कुमारी से विवाह कर लिया है। आयुषी की पहली शादी 2021 में विशाल दूबे से हुई थी, जिससे उन्हें एक संतान भी है
अब आरुषि ने अपने भतीजे सचिन से गॉव के ही एक मन्दिर में शादी कर लिया है और सामाजिक परंपराओं को दरकिनार करते हुए साथ में जीवन बिताने का निर्णय लिया है...
महिला ने कहा कि अब नया वाला ही सब कुछ है 😳
#Bihar