प्रवेश वर्मा ने सिटिंग CM अरविंद केजरीवाल को चुनाव हराया। ऐसे में जाहिर है इनका कद काफ़ी बढ़ेगा। CM की रेस में नाम भी आएगा। वो डिजर्विंग भी थे। कद्दवार नेता की श्रेणी में भी रहेंगे ।
अब वो CM नहीं बनें। जाहिर है दुःख होगा। लेकिन चेहरे पर मुस्कान लिए रेखा गुप्ता को बधाई दे रहे हैं। पार्टी कई तरह की रणनीति, कई समीकरणों को साधने के लिए CM का चुनाव करती है।
प्रवेश वर्मा के CM नहीं बनने से उनका कद नहीं घटेगा। ना ही रेखा गुप्ता के और उनके बीच कोई अनबन है।
ऐसे में कुछ लोग जो इसे पूरी तरह गलत एंगल में ले जा रहे हैं, फर्जी नैरेटिव गढ़ रहे हैं। ये बंद कर दें। हमारे लिए दोनों अच्छे नेता हैं। जहाँ समझ ना हो वहां हर समय बेफ़िजूल की बातें ना किया करें।
दोनों ने किसी का कोई नुकसान नहीं किया है। रेखा जी को बधाई। प्रवेश वर्मा को शानदार जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए बधाई। समाज में, देश में अच्छा संदेश दें। हमेशा नकारात्मकता ना फैलाएँ।
Last updated on 20Feb 2025 12:50PM