IND TOP 10 News



केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) ने नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल को जब बताया तब ये समाचार प्रकाश में आया कि प्रयागराज में गंगा जी का ‘जल मल संक्रमित’ है। लखनऊ में सदन के पटल पर इस रिपोर्ट को झूठ साबित करते हुए कहा गया कि सब कुछ ‘नियंत्रण’ में है। दरअसल लखनऊवालों का मतलब था ‘प्रदूषित पानी’ के समाचार को फैलने से रोकने के लिए मीडिया पर नियंत्रण है। जनता पूछ रही है कि ‘न्यायालय की अवमानना’ की तरह किसी पर ‘सरकारी बोर्ड या प्राधिकरण की अवमानना’ का मुक़दमा हो सकता है क्या? 

यूपीवाले पूछ रहे हैं : दिल्ली-लखनऊ के बीच ये चल क्या रहा है?
**
Last updated on 20Feb 2025 12:45PM

Posted by - Akhlesh Yadav 



 भी आपातकालीन सहायता के लिए आपदा प्रबंधन विभाग के राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र पर संपर्क करें।

 हेल्पलाइन नंबर-0612-2294204/205 
टोल फ्री नंबर - 1070
Information & Public Relations Department, Government of Bihar
Bsdma
#BiharDisasterManagementDept
#Bihar
Government of Bihar - 2025

Last update 18Feb 2025. 9:45PM



🚨 MAMATA BANERJEE : Maha Kumbh has turned into Mr*ityu Kumbh

PAWAN KALYAN : "I think the problem is it is very easy to comment on Sanatana Dharma"

"They cannot do same level of criticism of any other religion"

"They don't realise they are hurting sentiments of crores of people." - PAWAN KALYAN



Last update 18Feb 2025. 9:40PM













आपको जानकर हर्ष होगा कि 

वृन्दावन में प्रेमानंद महाराज जी की पद यात्रा फिर से 10 दिनों बाद शुरू हो चुकी है, यह पद यात्रा आज रात 10 दिन बाद निकाली गई है,

आपको मालूम होगा कि 

इसी यात्रा के रास्ते में पड़ने वाली NRI सोसाइटी के कुछ लोगों ने प्रेमानंद महाराज जी के ख़िलाफ़ प्रदर्शन किया था जिसके बाद यात्रा बंद हो गई थी मगर

कुछ ही दिन पहले अपने उस कृत्य पर NRI सोसाइटी के अध्यक्ष ने प्रेमानंद महाराज जी से क्षमा मांगी थी और यात्रा को पुनः आरंभ करने का निवेदन किया था।
*****
ᗷ𝗒 ~ ᴀᴍᴀʀᴊᴇᴇᴛ ᴘʀᴀᴊᴀᴘᴛɪ ᒪ𝖠𝖲𝖳 𝖴𝖯𝖣𝖠𝖳𝖤 𝖮𝖭 𝖥𝖤𝖡 17,2025 1:45 𝖨𝖲𝖳











 राजस्थान के करौली से है,

एक पति ने अपनी पत्नी को डमी कैंडिडेट बिठाकर अपनी ज़मीन बेचकर 15 लाख रुपए ख़र्च करके रेलवे में नौकरी दिलवाई,

जैसे ही पत्नी की नौकरी लगी वह 6 महीने बाद बोलने लगी कि

अब मुझे बेरोजगार के साथ नहीं रहना है, फिर क्या था, पति ने अपनी पत्नी की सारी पोल खोल दी और 

अब CBI जाँच शुरू हो चुकी है, पत्नी सस्पेंड कर दी गई है😃

******

 ᗷ𝗒 ~ ᴀᴍᴀʀᴊᴇᴇᴛ ᴘʀᴀᴊᴀᴘᴛɪ ᒪ𝖠𝖲𝖳 𝖴𝖯𝖣𝖠𝖳𝖤 𝖮𝖭 𝖥𝖤𝖡 17,2025 1:30 𝖨𝖲𝖳





 डांसर की शादी बिहार में चर्चा का विषय बन चुकी है अभी लड़के के पिता ने स्वीकार करने से मना कर दिया अब बिहार के जाने माने पत्रकार मनीष कश्यप भी इस विवाद में कूद पड़े हैं!

मनीष कश्यप का कहना है बिहार में करीब 30 हजार बंगाली डांसर हैं जो ऐसे ही लड़कों को फंसा लेती हैं! इनमें से ज्यादातर बांग्लादेशी हैं!

इसका जवाब देते हुए डांसर ने मनीष कश्यप को खूब लताड़ा है उसने कहा एक बार जेल गए मन नहीं भरा हम से मत उलझिए हमारा परिवार बिहार का ही है हमें कैसे बांग्लादेशी कह सकते हैं?
ये बिहार है भैया यहां लोगों को उड़ता तीर लेने की आदत है!

 ᗷ𝗒 ~ ᴀᴍᴀʀᴊᴇᴇᴛ  ᴘʀᴀᴊᴀᴘᴛɪ                                           ᒪ𝖠𝖲𝖳 𝖴𝖯𝖣𝖠𝖳𝖤 𝖮𝖭 𝖥𝖤𝖡 17,2025 7:30 𝖨𝖲𝖳


बिहार में कुछ दिन पहले भरे मंच पर आर्केस्ट्रा डांसर की मांग में एक युवक ने सिंदूर भर दिया था !
सभी ने इस शादी की सराहना की लेकिन आखिर में वही हुआ है जिसका सबको डर था!

मीडिया वालों ने युवक के पिता से पूंछा तो उसने  लड़की को स्वीकार करने से मना कर दिया है! लड़की भी उसी लड़के के साथ रहने की जिद पकड़ ली है! देखते हैं आगे क्या होता है?
 


हाल ही में धीरेंद्र शास्त्री का शुभांकर मिश्रा के साथ Podcast आया है, इस Podcast में धीरेंद्र शास्त्री ने रणवीर अलाहाबादिया और समय रैना के मामले में कहा

शुभांकर मिश्रा: क्या एक ग़लती पर उनको माफ़ कर देना चाहिए?

धीरेंद्र शास्त्री: ऐसी गलती होने पर "साफ कर देना" चाहिए।

समय रैना और रणवीर इलाहाबादिया का यह मुद्दा हम सबने ही सामने लाया, और उसपर कानूनी कार्रवाई हो रही है मगर

धीरेंद्र शास्त्री का उनके लिए इस तरह का बयान देना वाकई निंदनीय और चिंताजनक है।