मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता 'शीश महल' नहीं जाएंगी
सड़क पर ही 'शीश महल' बनवाएंगी।
नई सीएम और नई कार के लिए एकसमान वाक्य- गीत के बोल
हाँ तुम बिल्कुल वैसी हो
जैसा मैंने सोचा था
.
📣 11 दिन से हल्ला मचा था कि दिल्ली का मुख्यमंत्री क्यों नहीं चुना गया? अरे भई, डिग्रियां चेक करने में टाइम तो लगता है! 😀😀
आखिरकार, भाजपा और संघ की विचारधारा की सच्ची प्रतिनिधि @gupta_rekha #दिल्ली_मुख्यमंत्री चुन ली गईं। अब डिग्री भी सेट, विचारधारा भी फिट!
अब समझ जाइए, देश में चरित्र, नैतिकता और सामाजिक मूल्यों की नीलामी हो चुकी है!
दिल्ली वालों 'शुद्धिकरण' पूरा हुआ। बधाई हो!
#RekhaGupta #ModiDisasterForIndia
दिल्ली के बारापूला फेज-3 सराय काले खां से मयूर विहार तक ब्रिज निर्माण कार्य , वित्तीय व अन्य समस्याओं के कारण रुका हुआ था। आज PWD अधिकारियों
और निर्माण कार्य देख रही L&T के अधिकारियों के साथ निरिक्षण कर पूरी जानकारी ली
और उन्हें निर्माण कार्य को जल्द
पूरे करने के दिशा निर्देश दिये।
हर कोने में बुनियादी सुविधाएं बेहतर हों
और हमारा संकल्प है कि जनता को बुनियादी
सुविधाओं के लिए संघर्ष न करना
पड़े, क्षेत्र का निरंतर विकास हो।
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi
जी का नेतृत्व केवल सपने नहीं दिखाता,
बल्कि उन्हें हकीकत में बदलने
का कार्य भी करता है। हम आपके सहयोग
से क्षेत्र के समग्र विकास हेतु प्रतिबद्ध हैं।
जनकल्याण के ये कार्य नागरिकों को सुगम
यातायात व स्वच्छ परिवेश प्रदान करेंगे।
Last updated on 21Feb 2025 8:47PM