इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हो रहा है,
इस वीडियो में दीपक गोयल नाम का व्यक्ति एक स्टार्ट-अप लेकर आया है, यह स्टार्ट-अप प्रयागराज महाकुंभ में चल रहा है,
जो लोग किसी कारणबस महाकुंभ नहीं आ पा रहे हैं उन लोगों को दीपक गोयल डिजिटल डुबकी लगवा रहे हैं,
इस डिजिटल स्नान की क़ीमत मात्र 1100 रुपए प्रति व्यक्ति है, इसमें आपको करना सिर्फ़ इतना होगा कि
अपनी एक फ़ोटो दीपक गोयल को भेजनी होगी जिसे वह प्रिंट करवाकर आपको डिजिटल स्नान करवा देंगे।
कैसा लगा यह स्टार्ट अप आपको ? 😃😃
Last updated on 21Feb 2025 11:55AM