पाषाण युग में वेश्यावृत्ति का कोई प्रमाण नही मिलता है. इतिहासकारों का मानना है आदिम जनजाति वेश्यावृत्ति का पालन नही करती थी.

दुनिया का सबसे प्राचीनतम प्रथा या व्यापार वेश्यावृत्ति है. लेकिन वेश्यावृत्ति कितनी प्राचीन है.

पाषाण युग में वेश्यावृत्ति का कोई प्रमाण नही मिलता है. इतिहासकारों का मानना है आदिम जनजाति वेश्यावृत्ति का पालन नही करती थी.

लेकिन गुफाओं के दौर में मनुष्य अपने सामाजिक अनुष्ठान में महिलाओं के साथ यौन क्रिया को अंजाम देते थे.

कृषि क्रांति के बाद सभ्यता और धर्म के आविष्कार के बाद 2400 BC के सुमेरिया, ग्रीस, और एथेंस सभ्यता में पूजा स्थलों में वेश्यावृत्ति की शुरुआत हुई.

देवी देवताओं को खुश करने के लिए गरीब घर की कुंवारी कन्याओं को पूजा स्थलों में अर्पित कर दिया जाता था.

पूजा स्थलों से शुरू हुई वेश्यावृत्ति ने नगरों में जगह बना ली. आधुनिक दुनिया के हर नगर में वेश्यालय है जिसे पुलिस अपनी भाषा में रेड लाइट एरिया कहती है.
Photo : Kamathipura 1978 (Mumbai)
Photography : Mary Ellen Mark